मुख्यमंत्री ने देखी ‘छपाक’,दीपिका की तारीफ कर फ़िल्म देखने की अपील..

रायपुर(khabarwarrior)मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के बूढ़ापारा स्थित श्याम टाकीज में एसिड अटैक पर बनी दीपिका पादुकोण अभिनित फिल्म छपाक देखी । फ़िल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सच्ची घटना पर बनी यह फिल्म बेहद मार्मिक है। एक महिला पर एसिड अटैक होता है, तो उनको किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, घर में परिवार में, समाज में, सब जगह उसे संघर्ष करना पड़ता है। एक एसिड अटैक उस महिला की जिंदगी को पूरी तरह बदल देती है। हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए। परिवार के साथ लोगों को फिल्म देखकर समाज में घटित घटनाओं के लिए जागरुक होना चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है।
मुख्यमंत्री के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर और पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने भी फ़िल्म देखी।