लगातार कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूलों का परिवर्तित समय आगे बढ़ा..

रायपुर जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठण्ड,
कलेक्टर ने परिवर्तित शाला समय को 15 जनवरी बढ़ाया,
रायपुर(khabarwarrior) कलेक्टर डाॅ. एस. भारतीदासन ने रायपुर जिले में लगातार कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए शाला समय के परिवर्तन को 10 जनवरी से आगे बढ़ाकर 15 जनवरी तक किया है।
पूर्व में कलेक्टर ने 30 दिसम्बर 2019 से 10 जनवरी 2020 तक शाला समय में परिवर्तन किया गया था। परिवर्तन समय अनुसार दो पाली में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों का समय सुबह 8ः30 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक एवं वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12ः45 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। एक पाली में संचालित शालाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होगी। यह आदेश जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शाला, मदरसा, विद्यालयों के लिए लागू होगा। यह आदेश ब जनवरी 2020 तक प्रभावशील रहेगा।