कम्बाईण्ड डिफेन्स सर्विस परीक्षा 2 फरवरी को,देखिए परीक्षा केंद्रों की सूची

रायपुर( khabarwarrior)संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाईण्ड डिफेन्स सर्विस परीक्षा (1) परीक्षा आगामी 2 फरवरी को तीन पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 9 से 11 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 12 से 2 बजे और तृतीय पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक संचालित की जायेगी।
परीक्षा के संचालन के लिए पूनम शर्मा, डिप्टी कलेक्टर को सहायक को-आर्डिनेटिंग सुपरवाइजर तथा के.एस. पटले को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिये डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डब्ल्यू आर.एस. कालोनी रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड नं. 1 रायपुर, श्री वामन राव लाखे उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय गांधी चैक छोटापारा रायपुर, शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर रायपुर एवं माधव राव सप्रे नगर निगम उच्चतर माध्यमिक शाला बूढ़ापारा रायपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।