Uncategorized

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी OUT.

टेस्ट क्रिकेट से पहले ही सन्यास ले चुके हैं धोनी,

नई दिल्ली(khabarwarrior)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले 6 महीने से मैदान से दूर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया है। क्रिकेट बोर्ड द्वारा गुरुवार को घोषित कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को बाहर रखा गया है।वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सेमीफाइनल में हार के बाद से धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। वह टेस्ट मैच से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। धोनी को बोर्ड द्वारा जारी सूची के किसी भी कैटेगरी में जगह नहीं दी गई है।

बोर्ड ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 के लिए कंट्रैक्ट लिस्ट जारी किया है।बीसीसीआई ने चार ग्रेड्स ग्रेड ए+, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी में खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट्स दिए हैं। ए+ कॉन्ट्रैक्ट्स पाने वालों को सात करोड़ रुपए मिलते हैं इसमें तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। वही  ए में शामिल क्रिकेटर को 5 करोड़ रूपए मिलेंगे।  बी के खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए मिलते हैं। सी  में आठ खिलाड़ियों को जगह मिली है।

धोनी एकमात्र कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफियां जिताई हैं। जिनमें 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए हैं। वनडे में धोनी ने 350 मैच खेले और 50 से अधिक के औसत से 10,773 रन बनाए।

वनडे में उनके नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में धोनी ने 98 मैच खेले और 37 से अधिक की औसत से 1617 up रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक शामिल हैं । धोनी ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनैशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे न्यू जीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के तौर पर खेला जिसमें 50 रन बनाए|

BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह बनाने वाले खिलाड़ी…

ग्रेड A+ में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह,

A -आर अश्विन, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल,

B –ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल|

C –केदार जाधव, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे.

अनुबंध सूची से बाहर किए गए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने भविष्य को लेकर लगायी जा रही अटकलों के बीच गुरुवार को झारखंड रणजी टीम के साथ अभ्यास शुरू कर दिया। इस तरह से उन्होंने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिये खुद को तैयार रखने के संकेत भी दे दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button