राजनांदगांव टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन,गुस्साए लोगों ने किया तोड़-फोड़

राजनांदगांव(khabarwarrior)राजनंदगांव के ठाकुर टोला टोल प्जाजा मे फास्टटैग के अन्तर्गत cg 08 की पासिंग फ्री करने की मांग को लेकर आज जबरदस्त प्रदर्शन हुआ ।प्रदर्शन के दौरान टोल प्लाजा मे जमकर तोडफोड भी की गई है ।
प्रदर्शन में कांग्रेस ,भाजपा सहित परिवहन संघ के लोग शामिल हुए थे जिसे आम लोगों का भी सांथ मिलता गया,। प्रदर्शन देखते ही देखते इतना उग्र हो गया कि पूरा टोल प्लाजा को तोड़कर चकना चूर कर दिया गया,।
प्रदर्शन में शहर के महापौर भी अपनी टीम के सांथ उपस्थित रही वे जेसीबी बुलाकर बाजू से रास्ता निकालने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रही और पूरा टोल प्लाजा भीड़ के गुस्से का शिकार होते चला गया। फिलहाल मौके पर पुलिस बल पहुंच कर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही है।
जब से ठाकुर टोला में टोल प्लाजा बना है तब से आस पास के 8 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को और राजनादगांव पासिंग 08 को टोल में फ्री पासिंग की छूट थी। लेकिन फास्टैग लागू होने के बाद से वह सुविधा बन्द कर प्रबंधन ने पैसा वसूलना शुरू कर दिया था जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध जताया ।