खेलो इंडिया में छत्तीसगढ़ कबड्डी टीम ने जीता पदक, लौटने पर खिलाड़ियों का शहर में हुआ सम्मान

दुर्ग(khabarwarrior)छत्तीसगढ़ की बालिकाओं ने खेलो इंडिया में पदक जीतकर एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसने असम में आयोजित खेलो इंडिया टूर्नामेंट में कबड्डी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के लिए कांस्य पदक जीता।
पदक जीतकर लौटने पर इन खिलाड़ियों के सम्मान में भिलाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां इन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान में खेल के पदाधिकारी व खिलाड़ियों के परिजन भी मौजूद थे सम्मान पाने वाले इन खिलाड़ियों ने बताया कि उनकी टीम नें खेलो इंडिया टूर्नामेंट में आपसी तालमेल के साथ बेहतर प्रदर्शन किया और पदक जीता।
खिलाड़ियों के प्रशिक्षक छाया प्रकाश राव ने इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए गौरव बताया, उन्होंने बताया कि इस जीत के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को पचास- पचास हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की है।
इस दौरान कबड्डी के कोच प्रकाश राव, कोषाध्यक्ष सुभाष सत्पती सहित अन्य अन्य पदाधिकारी व खिलाड़ी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
(khabarwarrior के लिए मो.फ़ारूक़ की रिपोर्ट)