मध्य प्रदेश

सप्रे संग्रहालय के राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार समारोह सम्पन्न,गंगा प्रसाद ठाकुर पुरस्कार-आसिफ इकबाल रायपुर व होमई व्यारावाला पुरस्कार – दुर्ग के होमेन्द्र सुन्दर देशमुख को…

भोपाल(khabarwarrior)माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल के राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कारों को शनिवार को प्रदान किया गया ।

भोपाल में आयोजित एक गरिमामय समारोह में मप्र के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री  सुरेश पचौरी , संस्था के  राजेंद्र हरदेनिया, उपाध्यक्ष  राकेश दीक्षित एवं संस्थापक संयोजक  विजयदत्त श्रीधर ने संयुक्त रूप से यह सम्मान प्रदान किया ।

माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय के श्रीकांत सिंह, वरिष्ठ पत्रकार  कमाल खान कमाल,  रमेश तिवारी,  सर्वदमन पाठक,  महेश दीक्षित और  मुकुन्द प्रसाद मिश्र को ‘हुक्मचंद नारद पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

चयन समिति के निर्णय के अनुसार संतोष कुमार शुक्ल लोक संप्रेषण पुरस्कार –  अखिल कुमार नामदेव, माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार – पंकज मुकाती, लाल बलदेव सिंह पुरस्कार – सुश्री रश्मि खरे, जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार –  विकास वर्मा, झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार –  संजीव कुमार शर्मा, रामेश्वर गुरु पुरस्कार – महेश सोनी, के.पी. नारायणन पुरस्कार – सुश्री ऋतु शर्मा, राजेन्द्र नूतन पुरस्कार –  विनोद त्रिपाठी, गंगा प्रसाद ठाकुर पुरस्कार – आसिफ इकबाल (रायपुर), जगत पाठक पुरस्कार – सुशील पाण्डे, सुरेश खरे पुरस्कार – कृष्ण मोहन झा, आरोग्य सुधा पुरस्कार – पुष्पेन्द्र सिंह तथा होमई व्यारावाला पुरस्कार – दुर्ग के होमेन्द्र सुन्दर देशमुख को प्रदान किया गया ।

चयन समिति में सर्वश्री डा. शिवकुमार अवस्थी, डा. रामाश्रय रत्नेश, चन्द्रकांत नायडू,राकेश दीक्षित एवं डा. मंगला अनुजा सम्मिलित रहे। बेहतर पत्रकारिता का पुरस्करण करने के उद्देश्य से संचालित इन पुरस्कारों में प्रशस्ति पत्र, शाल, कलम भेंट की गई ।

मुख्यअतिथि ,जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने संग्रहालय के दस्तावेजों के डिजिटलीकरण के लिए सरकार के तरफ से पांच लाख रु अनुदान देने की घोषणा भी की । पत्रकारिता के स्तम्भ माखनलाल चतुर्वेदी के सम्मान में 24 जनवरी को यहां आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे ।
संग्रहालय परिसर में हुए इस गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ पत्रकार ,और सम्मानित पत्रकारों के परिवार जन भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button