व्यापार
NMDC किरंदुल के लौह अयस्क खदान में लगी आग, धू-धू कर जल रहा कन्वेयर बेल्ट
दंतेवाड़ा(khabarwarrior)एन एम डी सी (NMDC) के किरंदुल के लौह अयस्क खदान 11 सी के डाउन हिल में आग लग गयी है।आग इतनी भयंकर है कि कन्वेयर बेल्ट धू-धू कर जल रहा है
सी आई एस एफ के जवान और फायर ब्रिगेड घटना स्थल के लिए हो गए हैं।
NMDC के अधिकारियों ने बताया कि आग कन्वेयर बेल्ट का रोटर जाम होने से लगी है।पूरा 90 मीटर बेल्ट जलकर खाक हो चुका है, प्राथमिकी आकलन के हिसाब से करोड़ों रूपए का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है,क्योंकि इसे ठीक करने में समय लगेगा जिससे उत्पादन भी प्रभावित रहेगा।
सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रही है कि NMDC के प्रबंधन ने नए सामानों की खरीदी पर रोक लगा दी है,जिससे मेंटेनेंस में दिक्कत आ रही है,जिसकी वजह से रोटर जाम हो गया और ये आग लगी ।कर्मचारी जुगाड़ से मेंटेनेंस कर रहे हैं ।