T20 में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराया

पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराया
khabarwarrior_भारत ने 5 T20 मैचो की सीरीज के पहले T20 मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है।भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था।
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्तिल ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 80 रन की साझेदारी निभाई। और विराट कोहली को पहले गेंदबाजी के फैसले पर सोंचने मजबूर कर दिया।
गप्तिल 30 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर आउट हुए। मुनरो ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 59 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर आउट हुए। नए बल्लेबाज ग्रैंडहोम को जडेजा ने शून्य पर पवेलियन वापस भेजा।
इसके बाद कप्तान विलियम्सन ने रॉस टेलर के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए। विलियम्सन अर्धशतक लगाने के बाद 51 रन बनाकर चहल की गेंद पर कोहली के हाथो कैच आउट हुए। अंतिम के ओवरो में रॉस टेलर ने तेजी से रन बनाते हुए अर्धशतक पूरा किया।
इस तरह न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए। टेलर ने नाबाद 54 रन बनाए।जवाब में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नही रही ।
रोहित शर्मा केवल 7 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर आए कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर केएल राहुल ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए। दोनो ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की।
राहुल 27 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए। जल्द ही कोहली भी 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शिवम ने 13 रन बनाए।142 रन पर 4 विकेट गवां चुकी भारतीय टीम को मनीष पांडेय और श्रेयस अय्यर ने संभाला। दोने ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। इसी बीच श्रेयस ने छक्का लगाकार अपना अर्धशतक पूरा किया।
यही नही श्रेयस ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक और छक्का लगाकर टीम को एक ओवर शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी। नाबाद 58 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मनीष पांड्ये ने नाबाद 14 रन बनाए।
(सौजन्य DD न्यूज़)