आपकी सरकार,आपका बजट,आपकी भागीदारी-आपभी दे सकते हैं बजट के लिए सुझाव

रायपुर(khabarwarrior) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल “गढ़बो नवा छतीसगढ़” की परिकल्पना को लेकर चलते हुए उसे साकार करने की दिशा मे भी लगातार आगे बढ़ रहे हैं । इसी कल्पना को लेकर वे वर्ष 20-21 के बजट की तैयारियों के मे जूट हुए हैं।
मुख्यमंत्री लगातार बजट के संबंध में मंत्रियों, अधिकारियों से चर्चा कर विभागवार समीक्षा कर रहे है, ताकि बजट छतीसगढ़ के हर वर्ग के लिए उपयोगी तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश को आगे ले जाने वाली बजट साबित हो ।
भूपेश बघेल बजट मंथन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों , संगठनो, समुदायों के लोगों से भी सुझाव ले रहे हैं।विभिन्न संगठनों के लोग मुख्यमंत्री से सीधे मिलकर अपनी सुझाव दे रहे हैं ताकि बजट में उन पर सकारात्मक विचार किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ‘आपकी सरकार,आपका बजट,आपकी भागीदारी” के माध्यम से बजट में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।आप अपनी सुझाव सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि ,हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो।
कृपया अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
आप अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं:-
ई-मेल- bhagidaribudget2020@gmail.com
व्हाट्सएप्प- 7440413604
#JanBhagidariBudget