जुर्म
पुलिस को मिली सफलता,सर्चिंग में किया 3 किलो का IED बरामद,

अंतागढ़(khabarwarrior) सर्चिंग के लिए निकली बीएसएफ और डीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है। सर्चिंग के दौरान गश्ती दल ने आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के लोहत्तर के पास 3 किलो का IED बरामद किया। BDS की टीम ने बम को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर लिया है।इसे BSF और DF की बड़ी सफलता मानी जा रही है।उनकी सतर्कता से बड़ी घटना को रोकने में सफलता मिली और नक्सलियों के काले मनसूबे पर पानी फिर गया।