मध्य प्रदेश
टकराव से नहीं चल सकता देश-कमलनाथ
रायपुर(khabarwarrior) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि टकराव की स्थिति में प्रदेश व देश नहीं चल सकता। विकास के मुद्दों पर राज्य व केंद्र में समन्वय जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हमारी राजनीतिक विचार धाराएं अलग हो सकती है लेकिन विकास के मुद्दों पर आपसी सामंजस्य जरूरी है,टकराहट की स्थिति में
प्रदेश व देश का नुकसान है ।
कमलनाथ मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुचे थे ।तब पत्रकारों से चर्चा में केंद्र व राज्यों में अलग अलग राजनीतिक दलों के सरकार होने से कई मुद्दों पर वैचारिक मतभेदों की बातें व सामंजस्य की कमी पर उक्त बातइन कही।