राजनीति
गांव के विकास और जनता के दुख-सुख में सहयोगी बनूंगा :घनश्याम यादव

रायपुर(khabarwarrior)अभनपुर ब्लॉक के परसोली गांव में हुुुए पंचायत चुनाव में घनश्याम यादव ने 165 वोट पाकर गांव के सरपंच पद पर जीत प्राप्त किया है। उनकी जीत से गांव में खुशी का माहौल है ,और समर्थकों ने भी काफी उत्साह नजर आ रहा है।
घनश्याम यादव ने जीत के पश्चात अपनी प्राथमिकता व प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि हम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और गांव के विकास के लिए कार्य करेंगे।विकास कार्य के साथ जनता के हर सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहकर गणक के लोगों की सेवा करूंगा।
चुनाव में टोटल मतदाता 850 थे और पांच प्रत्याशी खड़े हुए थे,जिसमे घनश्यम यादव 165 मतों के सांथ विजयी हुए हैं।