कांग्रेस का फैसला केवल नौटंकी: कौशिक

रायपुर(khabarwarrior)नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कैबिनेट में धान खरीदी को लेकर लिये फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि यह धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का केवल नया नौटंकी है।
पिछले कुछ दिनों से धान की खरीदी अघोषित रूप से बंद है। जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। वैसे ही कांग्रेस की सरकार ने धान खरीदी देरी शुरू किया है तो इस तिथि को तब तक के बढ़ाया जाना चाहिए जब तक कि किसानों का धान पूरा नहीं खरीदा जाता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल धान खरीदी और किसानों को लेकर दिखावा कर रही है। जिन वादों के साथ कांग्रेस सत्ता में आई थी उन वादों को पूरा करने में कांग्रेसी सरकार इन 15 महीनों में असफल है।
भूपेश कैबिनेट ने लगातार किसानों की उठ रही मांग को ध्यान में रखते हुए धान ख़रीदी की तारीख को 15 फरवरी से बढाकर 20 फरवरी तक खरीदी करने का फैसला लिया है ।