राजनीति
कामरेड वृंदा करात रायपुर में सभा को करेंगी संबोधित
रायपुर(khabarwarrior)मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद, मुखर वक्ता कामरेड वृंदा करात 17 फरवरी को रायपुर आयेंगी । वे रात्रि 9 बजे जयस्तंभ चौक में सीएए, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ संविधान बचाओ, देश बचाओ को लेकर चल रहे शाहीन बाग आंदोलन को लेकर आमसभा को संबोधित करेंगी ।
उक्त जानकारी माकपा के रायपुर जिला सचिव प्रदीप गभने ने दी है।