छत्तीसगढ़

इन्द्रावती भवन में नव वर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह 19 को

नवा रायपुर(khabarwarrior) छ.ग राजपत्रित अधिकारी संघ एवं छ.ग शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान मे नववर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह  का भव्य  आयोजन इंद्रावती भवन में दिनांक 19.02.2020 बुधवार को किया गया है। संगठन के द्वारा यह आयोजन पिछले 04 वर्षो से किया जा रहा है। जिसमें नवा रायपुर स्थित मंत्रालय ,विभागाध्यक्ष व अन्य कार्यालयोें के साथ- साथ आस- पास के ग्रामीण भी भारी संख्या में सम्मिलित होते है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. रविन्द्र चौबे, मंत्री जल संसाधन व कृषि पशुपालन छ.ग.शासन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मान. प्रेम साय सिंह टेकाम , स्कूल शिक्षा व आदिम जाति कल्याण मंत्री छ.ग. शासन द्वारा किया जायेगा । शिव कुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल होगें ।

उक्त गरिमामय समारोह में डाॅ. लक्ष्मी घु्रव विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र विकास प्रधिकरण , ममता चंद्राकर ,विधायक पंडरिया, एजाज ढेबर, महापौर नगर पालिक निगम रायपुर,  प्रमोद दुबे सभापति , नगर पालिक निगम रायपुर ,  महादेव कावरे , संचालक कोष लेखा एवं पेंशन , सुभाष मिश्र संरक्षक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

सेवानिवृत कर्मचारियों का  होगा सम्मान

छ.ग राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंत्रालय एवं संचालनालय से वर्ष-2019 में सेवानिवृत्त अधिकारी -कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा एवं प्रतिभाशाली कर्मचारी-अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

कमल वर्मा ने बताया कि इस वर्ष छ.ग राजपत्रित अधिकारी संघ एवं छ.ग शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में नवा रायपुर प्रीमियर लीग(एन.पी.एल) का आयोजन किया गया था। जिसमें नया रायपुर के समस्त विभागों से कुल 54 टीमों ने हिस्सा लिया था। साथ ही बैडमिंटन, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल, आदि का भी आयोजन किया गया था। जिसमें विजेता व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया जावेंगा।

छ.ग शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष  अमोद श्रीवास्तव ,संतोष वर्मा महासचिव  अनिल मालेकर ने बताया कि उक्त नववर्ष एवं सम्मान समारोह में छ.ग. फिल्म निर्माता  प्रेम चंद्राकर एवं लोकप्रिय गायिका  ममता चंद्राकर एवं साथी कलाकार द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चिन्हारी की भी प्रस्तुति दी जायेगी ।

संघ के अन्य पदाधिकारीयों ने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button