छत्तीसगढ़राजनीति

गैस सिलेंडर मे हुए बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध मे कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

रायपुर(khabarwarrior)अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के नेतृत्व मे सुभाष स्टेडीयम के समीप फ़ायर ब्रिगेड राजीव गांधी चौक पर कांग्रेसियो ने रसोई गैस सिलेंडर मे हुए बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध मे धरना प्रदर्शन कर ज़बर्दस्त नारेबाज़ी कर अनोखे अन्दाज़ मे प्रदर्शन किया।

रसोई गैस सिलेंडर और आम आदमी के पुतले को फाँसी मे टाँग कर व सिलेंडर को सामने रख चूल्हे मे खाना बना कर प्रदर्शन करते हुए मूल्य वृद्धि को वापस लेने की माँग की गयी।रसोई गैस वृद्धि से लोगों को हो रही परेशानी को दर्शाने वाले फ़्लेक्स कार्यकर्ताओं ने पकड़ रखे थे।

केंद्र सरकार के खिलाफ लगे नारे

महँगा सिलेंडर यहाँ है ईस्मृति ईरानी कहा है,

नरेंद्र मोदी होश मे आओ,

पेट्रोलीयम मंत्री होश मे आओ,

जनता से खिलवाड़ करना बंद करो

जैसे नारे लगाए जा रहे थे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जनता को हो रही परेशानी को दर्शाया गया।

जनता पहले से ही बेरोज़गारी,महंगाई की मार झेल रही थी अब बेतहाशा महंगे गैस सिलेंडर ने उनकी कमर तोड़ दी।आज की भाजपा के मोदी सरकार मे लोग महंगे गैस का उपयोग करना छोड़ फिर से चूल्हा,सिगड़ी उपयोग करने पर मजबूर हो रहे है।क्या इनहि अच्छे दिनो का वादा मोदी जी ने जनता को दिया था।

प्रधानमंत्री  ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब,मध्यम वर्ग परिवारों को गैस देने की बात की पर इतने महंगे गैस सिलेंडर कौन गरीब,मध्यम परिवार के लोग ले पाएँगे।विपक्ष के दिनो मे भाजपा 40 रुपए गैस बढ़ोतरी होने पर हंगामा करती थी।

स्मृति ईरानी  सड़क पर प्रदर्शन कर खूब हल्ला करती थी और जब आज उनकी सरकार है जिसमें वो मंत्री है तब वे और भाजपा नेता सभी मौन है ताज्जुब की बात है।

प्रदर्शन के माध्यम से सोई हुई केंद्र की मोदी सरकार को जनता की परेशानी से अवगत कराते हुए गैस सिलेंडर मूल्य वृद्धि वापस लेने की माँग की गयी।

प्रदर्शन मे मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष सुनील भुवाल,नवीन चंद्राकर,बंसी कन्नौजे,शाहीद कुरैशी,योगेश तिवारी,मनहरण वर्मा,

nsui अध्यक्ष अमित शर्मा,विनोद कश्यप,अजय कुजुर,पार्षद पुरशोत्तम बेहरा,सानु रजा,गोपी जाल,अमित तिवारी,संटी चावला,होरा नागरचि,विकास जुसेजा,अरुणेश मिश्रा,अंकित पांडेय,बादल रक्सेल,हेमंत पटेल,पारस धीवर,जितेंद्र यादव,आशा चौहान,अज़ीज़ अहमद,प्रदयुम बेहरा,विशाल राजानी,गौरव कोचर,सिद्धांत तिवारी,सनी दास,सर्वजीत ठाकुर,सतीश ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button