रायपुर(khabarwarrior)विधानसभा में ध्यानाकर्षण में कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने बलरामपुर के ग्राम टाँगरमहरी में बालिका के साथ सामूहिक दुराचार का मामला उठाया।
बृहस्पति सिंह ने कहा कि पुलिस वालों ने पीड़ित पक्ष के सांथ असंवेदनशील रवैया अपनाया था।रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी ,तथा स्वयं विधायक के पहुंचने पर भी उनसे अमर्यादित व्यवहार किया गया।जिससे पीड़ित पक्ष को मानसिक यातनाएं झेलनी पड़ी,और आरोपियों को संरक्षण मिलता रहा।
पूरे मामले की गंभीरता को दखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल थाने के टीआई समेत 7 पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की घोषणा सदन में की,और 7 दिन में पूरी जांच की रिपोर्ट सौंपी जाए,जांच में यदि ये 7 पुलिस कर्मी दोषी पाए गए तो इन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा।