छत्तीसगढ़

यात्रियों को मिलेगी होली एक्सप्रेस की सुविधा

रायपुर(khabarwarrior)होली के त्यौहार को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दुर्ग पटना दुर्ग के बीच 08295/ 08296 दुर्ग- पटना -दुर्ग होली एक्सप्रेस 1 फेरे के लिए चलाई जा रही है । यह गाड़ी 08295 दुर्ग से दिनांक 8 मार्च 2020 रविवार को 16:15 बजे रवाना होगी एवं 09 मार्च सोमवार को 11:45 बजे पटना पहुंचेगी । यह गाड़ी रायपुर से 17:00 बजे बिलासपुर से 19:10 बजे पटना के लिए रवाना होगी।

गाड़ी संख्या 08296 पटना- दुर्ग होली एक्सप्रेस पटना से बुधवार दिनांक 11 मार्च 2020 को 12:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 मार्च गुरुवार को 10:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

यह गाड़ी रायपुर, बिलासपुर,चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, बोकारो सिटी, गया होते हुए पटना पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में
02 एसएलआर कोच,
02 सामान्य श्रेणी के कोच
14 स्लीपर कोच
2 एसी थ्री कोच एवं
01 एसी टू कोच सहित
कुल 21 कोच रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button