
रायपुर(khabarwarrior)राजधानी रायपुर में सेंट्रल इनकम टैक्स की टीम की छापेमार कार्यवाई दूसरे दिन भी जारी रही।दूसरे दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों के यहां दबिश देने की सूचना आ रही है।
सूचना के मुताबिक सेंट्रल आईटी की टीम ने मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ उप सचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित आवास में तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी अरुण मरकाम के रायपुर स्थित आवास में दबिश दी हैं।ऐसा मन जा रहा है कि आज की कार्यवाई कल हुए कार्यवाई में मील इनपुट के आधार पर की गई होगी। इसके अलावा जगदलपुर में भी छापे की कार्यवाई की सूचना मिल रही है।
प्रदेश का राजनीतिक माहौल गरमाया
जब से प्रदेश में रसूखदारों व सत्ताधारियों के करीबियों के यहाँ सेंट्रल की टीम ने दबिश दी है तब से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है।इस कार्यवाई पर कांग्रेस सवाल कर रही है कि यह कौन से पुर की राजनीति व कार्यवाई है?
वहीं बीजेपी नेता इसे सेंट्रल की शासकीय कार्यवाई बता रहे हैं तथा नेताओं ने कार्यवाई में लगी गाड़ियों के चालन पर चुटकी भी ली है।
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
इधर राज्य शासन भी पूरी कार्यवाई पर नजर बनायी हुई है।मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय बैठक ली गयी,तत्पश्चात मंत्रिमंडलीय टीम ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि प्रदेश में सेंट्रल की टीम दो दिन से कार्यवाई कर रही है, और इनकी राज्य सरकार को किसी भी प्रकार से कोई सूचना नहीं दी जा रही है। यह संघीय ढांचे का अपमान है।