देश-विदेश
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी:अब उड़ान के दौरान कर सकेंगे इंटरनेट का उपयोग

नई दिल्ली(khabarwarrior)हवाई यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। घरेलू विमानों में उड़ान के दौरान यात्री अब हवाई जहाज में इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। सरकार ने हवाई यात्रा के दौरान विमान में वाई-फाई के जरिये इंटरनेट सेवाओं के उपयोग की अनुमति दे दी है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए बाकायदा एक अधिसूचना जारी कर विमान अधिनियम, 1937 में बदलाव किया है। इसके अनुसार ‘पायलट इन कमांड उड़ान के दौरान वाई-फाई के माध्यम से यात्रियों को इंटरनेट के इस्तेमाल की अनुमति दे सकता है।