
रायपुर(khabarwarrior)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सर्वांगीण विकास का प्रगतिशील बजट प्रस्तुत करने पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश बिस्सा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि, प्रदेश के 19 वर्षों के इतिहास में यह पहला बजट है जो संपूर्ण जन आकांक्षाओं के करीब है।
सामान्य जन से लेकर उद्योगपतियों तक, मजदूर से लेकर किसानों तक, शहर से लेकर वन क्षेत्रों तक सभी के लिए राहत व ताकत का पैगाम लेकर आया है।
बिस्सा ने कहा कि बिना किसी करारोपण का भार डालें सरकार ने उपलब्ध संसाधनों के आधार पर विकास की जो रेखा बजट के माध्यम से खींची है वह सराहनीय है।
बजट के माध्यम से सरकार ने किसी भी वर्ग व क्षेत्र को अछूता नहीं रखा है। यह इस बात को दर्शाता है कि सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र व जन जन पर समान दृष्टि रख उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ बढ़ रही है।
आने वाला समय आत्म निर्भर छत्तीसगढ़ के नारे को बुलंद करते दिखेगा…
सरकार का प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 98 हजार से अधिक किये जाने का लक्ष्य, सुपोषण आधार योजना, पैंसठ लाख चौंतिस हजार राशन कार्डधारियों को खाद्य के साथ ही साथ स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ना राजीव मितान क्लब, जलजीवन योजना जैसी अनेक योजनायें प्रदेश वासियों को सौगात है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के किसानों के जीवन स्तर को उंचा उठाने के लिये क्रांति दूत का काम करेगी। सिंचाई के प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर बस्तर प्रस्तुत बजट के प्रावधानों के पश्चात कृषक क्रांति की दिशा में अग्रसर होने जा रहा है।
शासन का यह कदम नक्सलवाद व अराजकता को समाप्त करेगा। इस बजट के माध्यम से सरकार ने मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना की शुरुआत कर शासन को जन-जन तक पहुंचाने कि अभिनव पहल की है वह आम जनमानस को हर विसंगति वह कठिनाई से मुक्ति दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।
बिस्सा ने कहा कि नव युवाओं को समर्पित यह बजट रोजगार क्रांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। आने वाला समय आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के नारे को बुलंद करता दिखेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्वरोजगार, उद्योग, परंपरागत व्यवसाय आदि सभी के लिए क्रांति का सूत्रपात करने वाला साबित होगा।