सिर्फ धान के 2500रु.से ही किसानों का समग्र विकास नहीं:छग.प्रगतिशील किसान संगठन

रायपुर(ख़बर वारियर)भूपेश सरकर के बजट पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के महासचिव झवेंद्र भूषण वैष्णव ने अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ये कहते नहीं थकती कि भूपेश सरकार किसानों की सरकार है।वहीं पर सरकार के बजट के आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार ने खुद कृषि विकास दर अनुमान जो कि वर्ष 2018-19के स्थिर दर पर 3.99%अनुमानित था उसे वर्ष 2019-20में 3.31%किया गया है जो अच्छा संकेत नही है।
सिर्फ धान का 2500रु देकर ही किसानों का समग्र विकास संभव नही है। किसानों का संपुर्ण उत्पाद को बाजार एवं उचित मूल्य मिले, ऐसा कोई संकेत बजट में नही है।चना गेहूं का समर्थन मूल्य खरीदी के लिए सरकार ने अपने दुसरे बजट में भी कोई प्रावधान नही किया है, जो कि घोषणा पत्र का एक बिंदु था। प्रसंस्करण युनिट्स, स्टोरेज ,कृषि उद्योग विपणन की व्यवस्था पर बजट मौन है। इस बार का बजट किसानों के लिए कोई खास नही सामान्य बजट है।