दुर्ग(khabarwarrior)आज विश्व श्रवण दिवस है और प्रदेश भर में श्रवण दिवस जागरूकता प्रवाह पखवाड़ा के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत दुर्ग जिले में आज जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन जागरण रैली निकाली गई।
दुर्ग जिला चिकित्सालय से निकाली गई जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से लोगों को कानों में होने वाले रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जागरूकता पखवाड़ा के तहत कानों में होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही शिविरों के माध्यम से जांच भी की जाएगी।
विभिन्न मार्गो से गुजरने के बाद यह रैली पुनः जिला चिकित्सालय में आकर संपन्न हुई। इस दौरान जिला अस्पताल के चिकित्सक भी मौजूद थे।