राज्यसभा में साहू समाज ने मांगा प्रतिनिधित्व,प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
रायपुर(खबर वारियर)साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिल कर राज्यसभा में साहू समाज को प्रतिनिधित्व दिये जाने बाबत ज्ञापन सौंपा।
साहू समाज के लोगोंं ने मोहन मारकाम से मिलकर प्रदेश में साहू समाज की आबादी का हवाला देते हुए इस बार समाज से राज्यसभा में प्रतिनिधित्व देने की मांंग पुरजोर तरीके से रखते हुए विस्तृत चर्चा की।
प्रदेश अध्यक्ष ने चर्चा के दौरान प्रतिनिधियों को इस मामले पर ऊपर पार्टी फोरम में सकारात्मक चर्चा का भरोसा दिलाया।
राज्य सभा की सदस्यता को लेकर संगठन के कई नेता कतार में दिख रहे हैं,जिसमे प्रमुख रूप से पीसीसी के प्रोटोकॉल सचिव अजय साहू सहित कुछ विधायक,पूर्व विधायक भी शामिल हैं।
मुलाकात के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने नगर निगम में जोन अध्यक्ष बनाने के विषय पर भी चर्चा किया ।
इस प्रतिनिधि मंडल में हनुमंत साहू प्रदेश कोषाध्यक्ष, लीलाधर साहू उपाध्यक्ष शहर जिला साहू संघ, सोनू साहू पूर्व संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ, देव कुमार साहू संगठन सचिव, दाऊ लाल साहू संयुक्त सचिव शहर जिला संघ, अन्नू साहू पूर्व जोन अध्यक्ष नगर निगम, मनीराम साहू पार्षद, उत्तम साहू पार्षद, वारेन्द साहू उपाध्यक्ष प्रदेश युवा प्रकोष्ठ, शशिकांत साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ शहर जिला साहू संघ रायपुर, रोबिन साहू प्रभारी युवा प्रकोष्ठ रायपुर, घनश्याम साहू पूर्व सह संयोजक, महादेव साहू पूर्व सलाहकार, हरीश साहू वार्ड अध्यक्ष , सुमीत राज साहू सदस्य युवा प्रकोष्ठ के लोगों ने मुलाकात की।