होली की रात बीच शहर में गोली चलने से फैली सनसनी
राजनांदगांव(khabarwarrior)संस्कारधानी में होली पर्व की रात उस समय हड़कंप मच गया जब चौखड़िया पारा में दो युवकों पर गोली चलाने की खबर आमने आई। पूरे शहर में यह खबर आग की तरह फैली और शहर में सनसनी फैल गई।बताया या जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते दो युवकों पर तीन लोगों ने मिलकर गोली चलाई है। जिसकी जांच बसंतपुर थाना द्वारा की जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 12 बजे के आस-पास चौखड़िया पारा के अंबे चौक में दो गुटों में आपसी विवाद के चलते गोली चल गई। जिससे दो युवक बुरी तरह घायल हो गए घायल युवक का नाम राजू उर्फ लल्लू पांडे और विजय साहू बताया जा रहा है ।एक अन्य युवक केशव साहू भी बीच-बचाव में घायल हुआ है। तीनो ही युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उन्हें दो युवकों को रायपुर मेकाहारा रिफर कर दिया गया है ।
मेडिकल कालेज अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राज पांडे के सीने में गोली लगी है तथा दूसरे युवक विजय साहू गोली के छर्रे से घायल हुआ है। इसी बीच, बीच – बचाव के चलते युवक केशव साहू को आंख में चोट आई है जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ बसंतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। वही इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक मणि शंकर चंद्रा का कहना है कि चौखड़िया पारा के पास दो युवकों पर बाइक सवार अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा गोली चलाई गई है, जिसमें 2 युवक घायल हुए हैं मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।