देश-विदेशसेहत

देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर पहुंची 50,छत्तीसगढ़ सुरक्षित

नई दिल्ली(khabarwarrior) में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट है और बैठकों का दौर जारी है. स्थिति से निपटने के उपायों की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य़ मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रभावित राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ फोन पर बात की. बातचीत में तैयारियों का जायजा लिया गया और राज्यों को जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं और पूरी तैयारी की गई है.

भारत में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 50 तक पहुंच गई है।इस बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं और उन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। विजयन ने हालात से निपटने के लिए मंत्रिमंडल की एक विशेष बैठक भी की. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 1,116 लोगों को निगरानी में रखा गया है और 149 लोग विभिन्न अस्पतालों में हैं. केरल में 31 मार्च तक सिनेमा हाल भी बंद कर दिए गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय सीमा मिया गया सील

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को अलग रखा गया है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कोरोना वायरस के फैलने के संभावित खतरे को देखते हुए म्यांमार के साथ अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर को अगले आदेश तक मोरेह में गेट नंबर-1 और 2 सहित बंद कर दिया है।उधर ईरान में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के बाद भारत ने वहां से अपने लोगों को निकालने का अभियान तेज कर दिया है।

भारतीय वायुसेना का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार को वापस लौटा. विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को सोमवार की शाम तेहरान भेजा गया था। ईरान में लगभग दो हजार भारतीय रह रहे हैं। ईरान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘आईएएफ का विमान उतरा है. मिशन पूरा हुआ।गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर विमान उतरा जहां से यात्रियों को एक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया और इनके खून के सैंपल लिए गए। इन सभी को आइसोलेशन सेंटर में 14 दिन रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें घर भेजा जाएगा. 14 दिन डॉक्टरों की टीम इन पर निगरानी रखेगी।

देश भर में लगभग 50 मामले आ चुके है। छत्तीसगढ़ में भी वायरस के लक्षणों के आधार पर लगभग 40 संदिग्धों का परीक्षण किया गया लेकिन सभी रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं।छत्तीसगढ़ अब  वायरस के प्रभाव से अब तक पूरी तरह सुरक्षित जोन में है ।सरकार भी एहतियातन कदम राज्य भर में लगातार उठा रही है है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button