राजनीति
कुछ तो मजबूरियाँ रही होगी,वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता:भूपेश बघेल

रायपुर(khabarwarrior)मध्यप्रदेश में छाए सियासी संकट पर सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सधी हुई प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, बिल्ली के भाग से छींका नहीं फूटता, कांग्रेस से लोग शोर मचाते हुए जाते हैं,और दुम दबा कर वापस आते हैं। इसके साथ ही बघेल ने शेरे अंदाज में यह भी कहा कि, ‘कुछ तो मजबूरियाँ रही होगी वरना कोई यूं ही बेवफा नहीं होता.’।
मध्य प्रदेश में मची सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं।वे वहां कांग्रेस के आला नेताओं से मिलकर विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे,जिसमे छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सीट भी शामिल है।बघेल दिल्ली रवाना होने से पूर्व विमासन्ताल पर पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।