छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार हुई ऐसी ओला वृष्टि

जगदलपुर(khabarwarrior) छत्तीसगढ़ में आज शाम एक बार फिर मौसम ने करवट बदली कुछ स्थानों पर जमकर बारिश हुई तो कहीं जम के ओले बरसे, कहीं बिजली गिरने से कुछ जानवरों के मौत की भी खबर आई है।
बस्तर क्षेत्र में कई जगहों पर जमकर बारिश हुई वहीं जगदलपुर में बारिश के सांथ सांथ ओले तो इतने गिरे की कश्मीर और शिमला की बर्फबारी की याद लोगों को आने लगी।छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार इतनी ओलावृष्टि हुई है।
वरिष्ठ जानकारों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में इतनी ओलावृष्टि कभी नही हुई,उन्हें याद ही नही की यहां इतनी इस प्रकार से इतने बड़े आकार के ओले गिरे होंगे। नाही कभी बड़े बुजुर्गों से इस प्रकार की ओलावृष्टि की कहानी सुनी है।
सरगुजा क्षेत्र में भी जमकर पानी गिरा है।गर्जन और बिजली इतनी जोर से कड़की की लोग दहशत में आगये।ग्राम ब्रमपुर ब्लॉक खड़गवां
में गाज (बिजली) गिरने से कुछ पशुओं की मौत हो गई है।
मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं गरज चमक के सांथ बौछारें पड़ी है।राजधानी में भी मौसम का मिजाज बदल है,और कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश हुई है।