छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बस्तर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, एहतियातन लोग निकले घरों से बाहर
जगदलपुर(khabarwarrior)बस्तर क्षेत्र में कुछ जगहों पर आज भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सुकमा जिले में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए इसका सेंटर पॉइंट ओड़िसा का जयपुर माना जा रहा है।
सुकमा में भूकंप का एहसास करीब दो सेकंड के लिए किया गया। लोगों ने स्पष्ट रूप से कंपन को महसूस करने की बात भी कही। सुकमा और छिंदगढ़, मलकानगिरी में भी कम्पन महसूस किए गए हैं।
भू एवं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जगदलपुर से 34 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व दिशा में 4.2 रिक्टर पैमाने की तीव्रता के भूकंप 11:14 :44 IST आया है ,जिसकी गहराई 10 किलोमीटर का था। इसका अक्षांश 18.8 527 और देशांतर 82.2315 है।
भूकंप के झटके से लोग डरके एहतियातन घरों से बाहर खुले जगहों पर निकल गए हैं।