विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने प्रदेश की जनता से की अपील,कोरोना संक्रमण से बचने अपने और परिवार की खातिर, सोशल एक्टिविटीज से रहे दूर,जानिए जनता कर्फ्यू में कैसी है डॉ.महंत की दिनचर्या

रायपुर(खबर वारियर)छत्तीशगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने covid 19 कोरोना संक्रमण को वैश्विक समस्या बताते हुए इससे समूचे मानव जगत के लिए चिंता का विषय बताया।
छत्तीशगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भारत देश और छत्तीशगढ़ सरकार मे कोरोना के रोकथाम के लिए उठाए जा रहे एतिहातन कदम की सराहना की और जनता कर्फ्यू का समर्थन भी किया। वे इनदिनों दिनभर परिवार के साथ घर पर है, इस दौरान संत कबीर के भजन सुनते ओर किताबे पढ़ते है। उनका स्पष्ट मानना है कि,वर्तमान में इस कोरोना संक्रमण से बचाव का सरल सहज उपाय यही है कि हम सोसल एक्टिविटीज से दूर रहे और लोगो को भी जागरूक करें।
विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि,अपने घर के आस-पास स्वकछता बनाये रखें और बहुत ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही घर से निकले, उन्होंने प्रदेशभर में अधिकारियों एवं चिकित्सको से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी भी ली।