व्यापार
छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक परिवहन यान, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन 31 मार्च तक स्थगित

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर(खबर वारियर) राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में संचालित सभी सार्वजनिक परिवहन यान, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन तत्काल प्रभाव से आगामी 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए छत्तीसगढ़ के परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय और जिला परिवहन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।