नक्सलियों को सामान पहुंचाने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्ततार
अंतागढ़ से जयंत रंगारी की रिपोर्ट,
कांकेर(खबर वारियर)कांकेर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है, उन्होंने नक्सलियों को सामान पहुंचाने वाले एक सख्स को सामान सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सख्स का नाम तापस पालित है तथा वह दल्लीराजहरा का रहने वाला है।पुलिस को काफी समय से तापस की तलाश थी।
मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर कांकेर पुलिस ने एक टीम गठित कर चेक पोस्ट लगाकर सिकसोड़ थाना एरिया में अंतागढ़ से कोयला बेड़ा मार्ग पर समान लदे गाड़ी के सांथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी सफेद बोलेरो वाहन क्रमांक CG-07-AH-6555 में नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्री जिसमे नक्सली वर्दी, जूते, बिजली वायर, वॉकी टॉकी सहित अन्य सामान बाड़ी मात्रा में लेकर जा रहा था जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपी ने कई एहम खुलाशे किया है। वह अपने आप को प्रतिबंधित माओवादी संगठन का सदस्य बताया तथा राजू सलाम नक्सली लीडर के लिए काम करना बताया ।वह पहले भी लंबे समय से नक्सलियों को रुपये पैसे सहित अन्य चीजों में मदद करने की बात भी कबूली है।
दिए बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी और नक्सली लीडर और 4 अन्य पर मामला दर्ज कर ली है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड में भेज दिया गया है।पूछताछ में और कई बड़े व अहम खुलाशे की उम्मीद पुलिस कर रही है,जिससे नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने में काफी मदद मिलेगी।