सावधान:आप ऐसा न करें–लॉक डाउन का उल्लंघन एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 20 अपराध दर्ज

रायपुर(khabarwarrior)लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर पुलिस ने 20 अपराध दर्ज किये हैं। रायपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधीक्षकों को प्रतिदिन दर्ज मामलों की जानकारी एआईजी श्री राजेश अग्रवाल को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
विदेश यात्रा से लौटने की जानकारी छिपाने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ हुई एफआईआर
अगर कोई विदेश यात्रा के लौट है तो, उसकी जानकारी प्रशासन को जरूर दें,और अपना स्वास्थ्य परिकहँ कराएं।विदेश प्रवास से लौटने की जानकारी छुपाने वालोें पर शासन द्वारा इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन की अपील है कि जनता लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें।इस महामारी से लड़ने व बचने के लिए यही एक उपाय है।शासन प्रशासन का सहयोग करें।