सेहत
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव गए होम-क्वॉरेंटाइन में,अगले 14 दिन नहीं होगी किसी की मुलाकात

रायपुर(khabarwarrior) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने 27 मार्च को मुंंबई प्रवास से लौटने के बाद होम-क्वॉरेंटाइन में जाने से पहले रायपुर विमानतल पर सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। वे सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप अंतर्राज्यीय प्रवास के बाद ऐहतियात बरतते हुए 27 मार्च से 14 दिनों के लिए होम-क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं।
टीएस.सिंहदेव कुछ दिनों से मुम्बई प्रवास पर थे, वे पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए मुम्बई से ही जुड़े थे।
अब वापस आने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सरकार की एडवाइजरी के अनुरूप 14 दिनों के लिए होम-क्वॉरेंटाइन में चले गए हैं।