राशन कार्ड विहीन गरीब परिवारों व अशक्त जरूरत मन्द परिवार को राशन उपलब्ध कराए शासन – दिनेश देवांगन
दुर्ग(खबर वारियर)भरतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन नें प्रशासन से उन सभी जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की है,जिनके राशन कार्ड नहीं बन पाए है । दिनेश देवांगन नें इस बाबत जिला कलेक्टर को पत्र भी लिखा है।
उन्होने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि शहर में अभी भी कई गरीब परिवार ऐसे है जिनका अभी तक कोई राशन कार्ड नहीं बना है। वे लोग BPLराशन कार्ड बनाने आवेदन किए है और साथ ही ऐसे बीपीएल राशन कार्ड हितग्राही जो गत वर्ष नवीनीकरण हेतु आवेदन किया था, लेकिन शिविर में आवेदन देने के बाद भी उनके राशन कार्ड जारी नहीं हुए है।
ऐसे में अब उनके समक्ष लॉक डाउन के चलते खाने पीने के लाले पड़ गए है। इसी प्रकार अनेक वार्ड में अभी भी ऐसे परिवार है जिनका घर में एक ही कार्ड जारी हुआ है तथा भाई भाई का परिवार आज की परिस्थिति में अलग है व गुलाबी कार्ड में 35 किलो राशन मिलने के कारण तथा परिवार सदस्य अधिक होने के कारण दूसरे भाई के परिवार को राशन नहीं मिल पाता वे भी अभी मजदूरी बन्द होने के कारण घर में राशन के लिए मुसीबत में है।
अतः ऐसे लोगो को तत्काल सूचीबद्ध कर लॉक डाउन होने तक राशन सामग्री या भोजन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।