छत्तीसगढ़
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश वासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं,

रायपुर(खबर वारियर)छत्तीशगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण दिवस श्री रामनवमी की प्रदेश वासियो को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
डॉ महंत ने सकल जगत में आये मानुष जीवन की विपदा को हरने कामना करते हुए राज्य में समस्तजन सुरक्षित रहे,इसके लिए ईश्वर से बारंबार प्रार्थना की है।
उन्होंने संदेश में कहा कि भगवान श्री राम का पावन चरित्र हम सबको विपरीत परिस्थितियों में भी अपने संकल्पों और विचारों को दृढ़ करने की प्रेरणा देता है। श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर देश- प्रदेश वासियो को बहुत बधाई शुभ कामनाएं ।