लॉकडाउन:दुर्ग पुलिस ने की कोरोना के खिलाफ अभिनव पहल की शुरुआत,”स्टे होम,स्टे हेल्थी,स्टे फिट” के तहत लोगों को कर रहे हैं जागरूक
दुर्ग से मो.फ़ारूक़ की रिपोर्ट,
दुर्ग(khabarwarrior)दुर्ग पुलिस द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से दुर्ग की जनता को बचाने के लिए उन्हें लगातार विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि वे घर में रहकर लॉक डाउन के नियमों का पूर्णता पालन करें, जिससे इस महामारी को रोका जा सके।
लॉकडाउन (lockdown) के दौरान घर में रहकर कैसे सुरक्षित रहें और अपने आप को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखें इस हेतु एक अभिनव पहल की शुरुआत एसएसपी दुर्ग अजय यादव के मार्गदर्शन में एवं एडिशनल एसपी शहर रोहित झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम तैय्यार की गई है जिसे *स्टे होम स्टे हेल्दी स्टे फिट* नाम दिया गया है।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत आज दिनांक 2 अप्रैल को थाना मोहन नगर स्थित कातुलबोड़ के हर्षिल अपार्टमेंट से की गई जिसमें घर पर ही रह कर कैसे शारीरिक कसरत की जा सकती है, और अपने आप को स्वस्थ्य बनाए रखा जा सकता है यह बताया गया।
इसके तहत सोसायटी के निवासियों को उनकी बालकनी से ही जुम्बा एक्सरसाइज के विभिन्न तरीकों को बताया गया एवं उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया गया कि वह घर पर ही रहे, लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, केवल अति आवश्यक कार्य में शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में ही केवल एक व्यक्ति ही घर से निकले।
कॉलोनी के लोगों नें भी इस दौरान पुलिस के साथ ही जूम्बा एक्सरसाइज को दोहराया। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
दुर्ग एसएसपी अजय यादव नें बताया कि कालोनियों को चिन्हित कर प्रतिदिन इस तरह के आयोजन किये जाएंगे। दुर्ग पुलिस द्वारा प्रतिदिन घर पर ही रह कर शारीरिक कसरत के माध्यम से स्वस्थ कैसे रहा जा सकता है इसके बारे में बताया जाएगा इसके लिए दुर्ग पुलिस नें फेसबुक लिंक भी लोगों के साथ साझा किया है।