लॉकडाउन में लगातार जारी रहेगी,”चरामेति चाय-बिस्किट” सेवा

रायपुर(khabarwarrior)छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाओं सहित लोग व्यक्तिगत रुप से भी लोग सामने आ रहे हैं।
कोरोना आपदा के इस कठोर और कठिन समय में पुलिस, डाक्टर, नर्स, विद्युत कर्मी आदि अपनी सेवाएं अनवरत रूप से प्रदान कर रहे हैं।
होटल आदि बंद होने के कारण इन सबको चाय आदि नहीं मिल पा रही है।
चरामेति फाउंडेशन के प्रेम प्रकाश साहू, चंद्र नारायण निर्मलकर, सुधीर शर्मा, राजेन्द्र ओझा आदि ने इस जरूरत को महसूस किया और चरामेति चाय-बिस्किट सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया।
फाउंडेशन द्वारा लाखे नगर के आसपास लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस एवं बिजली कर्मचारियों को, साथ ही खो खो पारा स्थित शासकीय अस्पताल में उपस्थित चिकित्सा कर्मियों आदि को कुल 100 कप चाय एवं बिस्किट प्रदान कर रहे हैं।
यह सेवा लॉकडाउन की संपूर्ण अवधि तक जारी रहेगी।