पुलिस अधिकारी की पत्नि रोजाना 70 जरूरतमंद लोगों को अपने किचन से खिला रही है खाना

महासमुद(Khabarwarrior)छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के दौरान गरीब एवं असहाय लोगों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाओं सहित लोग व्यक्तिगत रुप से भी सामने आए हैं।उसी कड़ी में एक अहम योगदान SP राजनांदगाँव की पत्नी संगीता दे रही हैं, जो अपने घर में 70 लोगों का खाना स्वंय बनाकर, उन्हें उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रही है।
राजनांदगांव के आईपीएस अधिकारी जितेंद्र शुक्ला की धर्मपत्नी संगीता शुक्ला यह कार्य कर रही है । एसपी जितेंद्र शुक्ला का अभी हाल ही में महासमुंद से राजनांदगांव ट्रांसफर हुआ है।उनकी पत्नी महासमुंद में ही रहकर इस नेक कार्य को अंजाम दे रही है ।
संगीता शुक्ला अपने घर का कार्य करने के अलावा दो बच्चों की देखभाल करने के साथ-साथ रोजाना 70 लोगों का खाना बना रही है, और उसकी पैकिंग कर उन लोगों तक पहुंचा भी रही है, जिन्हें दो वक्त के भोजन की समस्या लॉक डाउन के दौरान आन पड़ी है।
उनके इस कार्य में जीत फाउंडेशन महासमुदं के सदस्य भी साथ दे रहे हैं।संगीता सुबह 11से 12के बीच इन 70 लोगों का खाना तैयार कर लेती है और उन्हें बांटने भी जाती है।
भोजन देने से पहले लोगों का हाथ सैनिटाइजर से धूलवाती है और उन्हें रोज दिन में 8 से 10 बार हाथ धोने के अलावा सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की समझाइश भी देती है।
बेटे ने भी दिया कोरोना से बचने का संदेश
IPS जितेंद्र शुक्ला के दो बच्चे हैं ,बडी बिटिया और छोटा बालक। बालक विशु ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी किया। जिसमें कोरोना से बचने के लिए सेनीटाइजर का उपयोग कैसे करना है, और लोगों से दूरियां बनाए रखने जैसा संदेश दिया है।