छत्तीसगढ़

विपरीत परिस्थियों में काम करने वाले श्रमिको को दो माह से वेतन का भुगतान नही-सीटू

भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेकेदार द्वारा श्रम कानूनों की खुलकर उड़ाई जा रही धज्जियां…

भिलाई(खबर वारियर)हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिको का दोहन शोषण का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि आज जब सारा देश लॉक डॉउन देशबन्दी के कारण घर मे बैठा है, वहीं मजदूर संयंत्र को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है ,और उस पर दुर्भाग्य की बात यह है कि ऐसे कई विभाग है जहां मेहनतकश मजदूरो को दो माह से वेतन भुगतान नही किया गया है ।

अतिआवश्यक सेवा में लगे मजदूर को दो माह से वेतन नही आर्थिक तंगी से हुए बदहाल…

1. प्रथम नेशनल सिक्युरिटी के लगभग 200 मजदूरो को 2 माह होने वाला है वेतन का भुगतान नही किया गया है। जबकि वहां श्रमिक अतिआवश्यक सेवा के तहत सेक्टर 9 चिकित्सालय में कार्यरत है। इतनी विषम परिस्तिथियो में हॉस्पिटल के साफ सफाई की जिम्मेदारी निभाने वाले श्रमिको को वेतन नही दिया जाना दुर्भाग्यजनक है और एक तरह से अमानवीय भी है ।इससे ये बात तो साफ है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेकेदार द्वारा श्रम कानूनों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है।

2.डब्ल्यू एम.डी.जल प्रबंन्धन विभाग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट टंकी मरोदा यहां से सारे टाउनशिप में पानी सप्लाई की जाती है वहा पर कार्यरत श्रीमिको को फरवरी माह का वेतन व मार्च माह के वेतन का भुगतान अब तक नही किया गया है ऑपरेटिंग अथारटी उपमहाप्रबन्धक रमेश बाबूसे शिकायत के बावजूद कोई हल नही निकाला जा रहा है।

3. जल प्रबंधन विभाग एम एम 2 पंप हाउस में कुसुम इंजीनियरिंग के तहद कार्यरत ठेका श्रमिको को पिछले दो माह से वेतन भुगतान नही किया गया है।

ऑपरेटिंग अथॉरिटी उपमहाप्रबन्धक  जी.के साहू व विभाग प्रमुख नारायणना से शिकायत के बावजूद कोई हल नही निकाला गया। विभाग प्रमुख व ऑपरेटिंग अथारटी ने कहा ठेकेदार कुसुम इंजियरिंग के खिलाफ लिखित शिकायत आई आर विभाग प्रमुख को विगत 21 मार्च को की गई है पर इस पर अब तक कोई हल नही निकला ।जिससे श्रमिको में रोष व्याप्त है ।

क्या मजदूर इंसान नही :-

डब्ल्यू एम ड़ी में कार्यरत श्रमिको ने यूनियन से शिकायत कर कहा कि एक तरफ कोरोना के कारण नियमित कर्मियों को ड्यूटी में छूट देते हुई अल्टरनेट डे या वर्क एट होम के तहद एक दिन कार्य के पश्चात दो दिन वर्क एट होम के नाम पर हजरी दी जा रही है वहीं ठेका श्रमिको से प्रत्येक दिन ड्यूटी बुलाया जा रहा है क्या हम लोग इंसान नही है।

एक तरफ हमे लगातार ड्यूटी बुलाया जा रहा है दूसरी तरफ हमें दो दो माह से वेतन नही दिया जाता, पूरा वेतन भी नहीं दिया जाता और प्रबंधन हम ठेका श्रमिको के साथ इस तरह से भेदभाव किया जा रहा है।

शिकायत के वावजूद नही मिला वेतन :-

यूनियन व श्रमिको के द्वारा तमाम विभागों की शिकायत जिम्मेदार सभी उच्च प्रबन्धन से की जा चुकी है उसके बावजूद उदासीन रवैय्ये के कारण ठेकेदार इस विपरीत परिस्तिथियो मे भी श्रमिको को वेतन न दें कर अपनी मनमानी कर रहा है और प्रबंधन मजबूर नजर आ रही है जिसके कारण मजदूरो में आक्रोश है ।

सरकार व जिलाधीश द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करने वालो की करेंगे शिकायत –

ऐसे बहुत से विभाग है जहां दो से तीन माह तक वेतन भुगतान नही किया जाता है।
ऐसे तमाम विभाग और श्रमिको की शिकायत एकत्र कर 7 अप्रेल से 10 अप्रेल नियत तिथि में भुगतान नही होने पर यूनियन श्रमिको की शिकायत को आधार बना कर प्रशासन से शिकायत करने की तैयारी में है ताकि केंद्र सरकार व जिलाधीश के द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करने वालो पर कार्यवाही हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button