कोरोना संक्रमण:’जीव दया और आतम पूजा’ का संदेश देने वाले कबीर संतो ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 1,61,000रु.

रायपुर(खबर वारियर)छत्तीसगढ़ कबीर पंथ संत संगठन सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में 125000 रूपए का चेक धमतरी कलेक्टर रजत बंसल को सौंपा गया l जिसमें सैकड़ों संतो एवं भक्तों का सहयोग है। उन सबको संस्थान की ओर से आभार किया गया l
साथ ही यथार्थ फाउंडेशन एवं संत कबीर सेवा संस्थान देवपुर धमतरी की ओर से 25000 रूपए और 2 क्विंटल चावल धमतरी जिला प्रशासन को जन सेवा हेतु समर्पित किया l
पोटियाडीह के संत श्री त्रिलोकी साहेब ने 11000 रूपए का चेक पीएम रिलीफ फंड में सहयोग हेतु दिया गया।
संतों ने कहा कोरोना जैसे महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है जिसमें जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का कार्य, प्रयास सराहनीय हेै। लोगों से लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस व विभिन्न नियमों का अनुपालन करने व जन सहयोग करने हेतु अपील किया गया है। मिशन की ओर से संत श्री घनश्याम साहब, संत श्री रविकर साहेब, संत श्री मुक्तिसरण साहब, संत श्री बलवान साहेब, संत श्री त्रिलोकी साहेब, संत श्री शोधकर साहेब व रेमन दास शामिल थे।
उपस्थित संतों ने कहा कि आगे जो भी आवश्यकता होगी वॉलिंटियर्स, अन्न, आर्थिक, जागरूकता आदि सहयोग संपूर्ण छत्तीसगढ़ स्तर पर किया जाएगा।