छत्तीसगढ़

माकपा और सीटू कार्यकर्ताओ ने मजदूर बस्तियों में राशन किट वितरण किया

रायपुर(khabarwarrior)कोरोना संकट के कारण हुए लॉक डाउन के चलते फंसे दिहाड़ी मजदूरों को तथा जरूरतमंद गरीबों को माकपा तथा सीटू कार्यकर्ताओ के द्वारा पिछले एक सप्ताह से रोज भोजन पैकेट वितरित किया जा रहा है।

 माकपा व सीटू कार्यकर्ताओ ने कल रामनगर, गोकुल नगर, की मजदूर बस्तियों , त्रिमूर्ति नगर, डंगनिया खदान बस्ती, चंडी नगर- मोवा, डब्लयू आर एस कॉलोनी, अमलीडीह, मठपारा के जरूरतमंदों को 2000 भोजन पैकेट तथा राशन का सामान वितरित किया ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य धर्मराज महापात्र ने बताया कि लॉक डाउन के कारण काम बंद होने से दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष भुखमरी जैसे हालात बन गए है, हालांकि सरकार शासकीय राशन दुकानों से कार्ड धारकों को राशन वितरित कर रही है लेकिन बहुत से ऐसे गरीब और मजदूर परिवार है जिनके पास राशन कार्ड नही है , कई लोग ऐसे भी है हो किराए के मकान में रह रहे है, बहुत से ऐसे कामकाजी लोग भी है जो गांवों से आकर यहाँ मेहनत मजदूरी करते है इनके राशन कार्ड गांव में हैं । ऐसे लोगों की संख्या सिर्फ रायपुर में ही 2 लाख से ऊपर है।

इन मजदूरों व गरीब परिवारों के समक्ष जीने मरने का प्रश्न खड़ा हो गया है, लॉक डाउन के कारण इन्हें काम भी नही मिल पा रहा है।ऐसे परिवारों को तुरंत मदद उपलब्ध कराने ट्रेड माकपा तथा सीटू के कार्यकर्ताओं ने गरीब परिवारों के घर पर ही राशन अथवा भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के अभियान चला रही है, और इन परिवारों को भोजन पैकेट अथवा राशन वितरित किया जा रहा है।

 चंडीनगर, लक्ष्मीनगर मोवा, अमलीडीह, डंगनिया खदान बस्ती, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, मठपारा, रामनगर, गोकुलनगर, त्रिमूर्तिनगर में  कुल 2000 भोजन पैकेट कल वितरण किया गया । साथ ही मजदूर बस्तियों में राशन का सामान भी वितरित किया गया।

आज भोजन पैकेट व राशन वितरण अभियान को संचालित करने में माकपा सचिव मंडल सदस्य धर्मराज महापात्र, एस एफ आई नेता डॉ राजेश अवस्थी, मनोज देवांगन, नीलेश सरवैय्या, सागर तांडी, इमरान हिंगोरा माकपा नेता प्रदीप गभने, अजय कन्नौजे,शीतल पटेल सीटू नेता, प्रदीप मिश्रा, एस सी भट्टाचार्य, नवीन गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, विभाष पैतुन्दी, चंदन प्रधान, वैभव शर्मा, ललित वर्मा, धनंजय झा, अर्जुनदास, विद्याधर साहू रंगकर्मी शेखर नाग, पूर्ण चंद्र रथ, रतन गोंडाने ने हिस्सा लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button