राजधानी
रविवार और सोमवार को लॉकडॉउन का पालन करते हुए खुलेंगी दुकाने
रायपुर(khabarwarrior)कलेक्टर डॉ एस.भारतीदासन ने रायपुर जिले में मीडिया में प्रसारित इस खबर का खंडन किया है कि राजधानी रायपुर में अगले 48 घंटे के दौरान सब्जी और किराना बंद रहेंगी ।
उन्होंने स्पष्ट किया है कि शासन द्वारा पूर्ववत जारी निर्देश के अनुसार अन्य दिनों की तरह इन दिनो में भी सब्जी और किराना दुकान शासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार खुलेंगी।
कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लॉकडाउन किया गया है।उन्होंने इसके लिए आमजनों को निर्धारित निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए है।