छत्तीसगढ़
कोरोना हॉटस्पॉट बना कटघोरा : 7 और केस आए सामने

कटघोरा-रायपुर(khabarwarrior) कटघोरा से एके बार फिर 7 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की खबर सामने आई है। 2 दिन पहले ही कटघोरा में कोरोना के 7 मरीज मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कटघोरा को सीलबंद करके सभी लोगों के जांच करने के निर्देश दिए थे , जिसके तहत हुई जांच में 7 अन्य कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं ,इन मरीजों में 5 पुरुष तथा दो महिलाएं शामिल है। सभी मरीजों को उपचार हेतु ऐम्स रायपुर लाया जा रहा है ।
इस केस के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या 25 पहुंच गई, जिनमें से 10 स्वस्थ होकर अपने घरों में वापस लौट चुके हैं।