छत्तीसगढ़
कोविड-19 के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का होम वैल्यूएशन का लिया निर्णय
रायपुर(khabarwarrior) प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन की वजह से बोर्ड परीक्षाओं ( 2020)के मूल्यांकन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अहम फैसला लेते हुए इस बार होम वैल्यूएशन (home valuation) कराने का निर्णय लिया है। यानी शिक्षक घर पर ही रहकर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा समस्त प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समस्त मूल्यांकन केंद्र अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।ताकि समय पर बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जा सके।
छत्तीसगढ़ शासन पहले ही दसवी व बारहवीं बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए जनरल प्रमोशन की घोषणा कर चुकी है।