छत्तीसगढ़

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कोरोना सेवक स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट की निंदा करते हुए सुरक्षा एवं जांच की मांग की

मुख्य सचिव को मांग पत्र भेजकर,स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने एवं घटना की उच्च स्तरीय जाॅच की मांग की,

रायपुर(khabarwarrior)छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश में कोरोना पिड़ितों की सेवा में कर्तव्यरत् व उससे बचाव हेतु ब्लड सेंपल जाॅच के कार्य को संपादित करने वाले सवास्थ विभाग के कर्मचारियों के साथ विभिन्न जिलों में मारपीट की धटना की निंदा करते हुए, ऐसे कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम में लगे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने तथा प्रदेश में धटित धटनाओं की उच्च स्तरीय जाॅच की मांग मुख्य सचिव से की है।

तदाशय का मांग पत्र संयोजक कमल वर्मा ने मुख्य सचिव को प्रेषित् कर उसकी प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव गृह विभाग एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय अटल नगर रायपुर को भी प्रेषित् की है।

फेडरेशन ने रायपुर एम्स में दुधमूंहे बच्चें का लालन-पालन नर्सो द्वारा किए जाने के मानवीय व मार्मिक पहलू  पर नर्सो बहनों को नमन किया है।

फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता विजय कुमार झा एवं बी.पी.शर्मा एवं सह प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया है कि फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने प्रेषित् ज्ञापन में स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों की पीड़ा का उल्लेख किया है। जिसमें प्रदेश में कारोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रदेश के स्वास्थ विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस विभाग,सहित् अनेक शासकीय सेवक अपने जाॅन को जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत कर रहे है।

छत्तीसढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ऐसे सेवाभावी योद्वाओं का सम्मान करता है। किंतु ऐसे देशभक्त सेवकों को पुलिस द्वारा सड़कों पर बेवजह निकलने वालों के विरूद्व दंडात्मक कार्यवाही किया जा रहा है, जो कि उपचारात्मक कदम न होकर प्राणधातक सिद्व हो रहा है।

फेडरेशन के प्रतिनिधियों व संबंद्व संगठनों के प्रांताध्यक्षों को विभिन्न जिलों से निरंतर शिकायत प्राप्त हो रहे है कि कोरोना वायरस महामारी के रोकथाम में लगे कर्मचारियों के साथ पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाकर, मारपीट की जा रही है।

ज्ञातव्य है कि नारायणपुर के ओरछा ब्लाॅक में पदस्थ पटवारी श्री रामलाल सलाम, रायगढ़ जिले में पदस्थ स्वास्थ विभाग के कर्मचारी श्री राम कुमार दिनकर, ग्रामीण स्वास्थ संयोजक एवं राजधानी रायपुर में कल ही शास़्त्री चैक में सेंपल कलेक्शन टीम के साथ दिनदहाड़े 12 बजे यातायात पुलिस के द्वारा की गई धटना अत्यंत पीड़ादायक है। इन धटनाओं के कारण कोरोना वायरस के रोकथाम में लगे कर्मचारियों का मनोबल दिनों दिन टूट रहा है, जो उचित नहीं है। ऐसे कर्मचारियों को प्रोत्साहित व सम्मानित कर उनका हौसला आफजाई किया जाना चाहिए।

फेडरेशन उक्त धटनाओं की निंदा करता है साथ ही सुरक्षा देने वालों से ही कर्मचारी खुद अपने आपको असरुक्षित महसूस कर रहे है, इससे स्थिति बिगड़ सकती है। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न होने से प्रदेश के कर्मचारी असहाय महसूस कर रहे है। अस्तु फेडरेशन महामारी के रोकथाम में लगे कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके साथ धटित धटना की उच्च स्तराीयस जाॅच कर दोषियों के विरूद्व कार्यवाही की मांग करता है ताकि ऐसी धटनाओं की पुनरावृत्ति न हो एवं ऐसे तत्व हतोसाहित हो।

फेडरेशन अपेक्षा करता है कि महामारी के रोकथाम में लगे कर्मचारियों के साथ सौहाद्रपूर्ण व्यवहार एवं सहयोग प्रदान करने जिले के पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जावे।

उक्त धटित धटनाओं की फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रवक्ता विजय कुमार झा, बी.पी.शर्मा, सह प्रवक्ता संजय सिंह, महासचिव लक्ष्मण भारती, आर.के.रिछारिया, सचिव राजेश चटर्जी, कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा, पी.आर.यादव, कौशलेन्द्र पाण्डेय, ओंकार सिंह प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ , कैलाश चौहान प्रांताध्यक्ष विन्देश्वर राम रौतिया प्रांताध्यक्ष, पंकज पाण्डेय, एन.एच.खाॅन प्रांताध्यक्ष, राकेश शर्मा प्रांताध्यक्ष, शशि कांत गौतम प्रांताध्यक्ष, अश्वनी कुमार वर्मा, प्रशांत दुबे, दिनेश रायकवार,यशवंत वर्मा, पी के नामदेव, सत्येन्द्र देवाॅगन, होरीलाल छेद्इया, शंकर वाराठे, दिलीप झा, श्रीमती रंजना ठाकुर, गुलाब यादव, अश्वनी चेलक, युद्वेश्व सिंह ठाकुर, देवलाल भारती, टारजन गुप्ता,अमोद श्रीवास्तव
, बजरंग मिश्रा, गोपाल प्रसाद साहू, अनिल देवाॅगन, गोपाल गिरी गोस्वामी आदि ने निंदा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button