विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत पहुचे रायपुर एम्स,कोरोना संक्रमित मरीजों का जाना हाल,संसाधनों का लिया जायजा

रायपुर(khabarwarrior)छत्तीशगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स ) पहुचे।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत गुरुवार रायपुर टाटीबंध स्थित एम्स पहुचे और कटघोरा के संक्रमितों का कुशलक्षेम जाना,। वे प्रदेश के पहले जनप्रतिनिधि है जो एम्स पहुचकर कोरोना संक्रमितों का हाल चाल जाना है।
डॉ महंत कटघोरा के वर्तमान हालातो एवं संक्रमितों को लेकर जिलाधीश एवं संबंधित अधिकारियो से लगातार संपर्क में है।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर के साथ मुआयना करते हुए कोरोना संक्रमितों की इलाज की तैयारियों, किये जा रहे उपचार को लेकर गहन चर्चा भी की है।
साथ ही कोरोना उपचार में आवश्यकताओं को लेकर किसी भी तरह के सहयोग का विश्वास दिलाया है।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, #COVID 19 कोरोना संक्रमण से आज समूचा विश्व परेशान हैं। मानव जीवन मे उत्त्पन्न यह समस्या विकराल रूप ले चुका है हज़ारो लोगो को जान गवानी पड़ी है तो लाखों लोग संक्रमित है,जो जीवन मृत्यु की जंग लड़ रहे है,भारत भी इससे अछूता नही है।
छत्तीशगढ़ में अन्य राज्यो की अपेक्षा हालात बेहद अच्छे हैं। राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,स्वास्थ्य मंत्री टी,एस,सिंहदेव,हमारे चिकित्सको के द्वारा उठाये गए ऐहतिहातन निर्णयों से अबतक 17 लोग स्वस्थ होकर अपने घर सकुशल लौट चुके हैं, ये प्रयासों की सफलता है।