देश-विदेश

सलमान खान ने लॉकडाउन तोड़ने व डॉक्टर्स और पुलिस पर पथराव करने वालों को लगाई फटकार

मुम्बई(khabarwarrior)सलमान ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने  इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों और पुलिस, डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर गुस्सा जताया है। वीडियो के शुरुआत में सलमान खान कहते हैं कि जिंदगी का ‘बिग बॉस’ शुरू हो गया है।

इसमें उन्होंने आगे कहा है, ‘चंद जोकरों की वजह से ये बीमारी फैल रही है, इन चंद जोकरों की वजह से पूरा हिंदुस्तान घर पर है.’ उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे काम न करो कि संभालने के लिए मिलिट्री बुलाई जाए।

सलमान ने वीडियो में कोरोना वायरस पर बात करते हुए कहा कि जो सावधानी नहीं रखेगा, तो उसे कोरोना हो जाएगा।वो व्यक्ति अपने परिवार में कोरोना फैलाएगा, परिवार मोहल्ले में और मोहल्ला देश को संक्रमित करेगा. वह आगे कहते हैं, ’अगर नमाज पढ़नी है तो घर में पढ़ो, पूजा करनी है तो घर में करो. बचपन में यही पढ़ा था और सिखाया गया था कि भगवान सबके अंदर हैं।अगर परिवार के साथ अल्लाह और भगवान के घर जाना है तो निकलो घर से बाहर.’।

अपने वीडियो में सलमान ने पत्थर फेंकने वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि, ‘डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए आए हैं, नर्स अपनी जान बचाने के लिए आए हैं,जो आप लोग उन पर पत्थर बरसा रहे हो।

अगर ये डॉक्टर आपका इलाज नहीं करते और पुलिस सड़कों पर नहीं होती तो चंद लोगों की वजह से, जिनके दिमाग में चल रहा है कि हमें नहीं होगा, तो हिंदुस्तान के कई सारे लोग चल बसेंगे।

https://www.instagram.com/tv/B_Arunbl6nW/?igshid=1bywmz1b6jmyn

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button