सड़क निर्माण कार्य मे लगी 7 गाड़ियों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

राजनांदगांव(khabarwarrior)माओवाद प्रभावित जिले के मानपुर क्षेत्र के बुकमरका मार्ग के पास पुगदा गांव में माओवादियों ने सड़क निर्माण के काम में लगी सात गाडिय़ों सहित एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। घटना शुक्रवार शाम की है।
एएसपी (नक्सल) गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बुकमरका मार्ग में सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान माओवादियों ने पुगदा गांव में एक्जास्ट मशीन, ट्रैक्टर और मोटर साइकिल को जलाने की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद आसपास के इलाकों में पुलिस सर्चिंग बढ़ा दी गई है। घटना में कितने नक्सली शामिल थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगी गाडिय़ों को जलाने के बाद पर्चे भी फेंके। जिसमें सड़क ग्रामीणों के अनुसार नहीं बनाने का आरोप लगाते हुए ठेकेदार को चेतावनी भी दी है।